VIDEO: साढ़े 5 लाख दीयों से जगमगा उठी राम की नगरी अयोध्या
अयोध्या। दिवाली के पर्व पर अयोध्या में हर घर में उत्सव की तैयारियां हैं। दीपोत्सव के इस महापर्व पर अयोध्या आज रोशनी से जगमगा उठा जब सरयू के घाट पर एक साथ साढ़े पांच लाख मिट्टी के दीये रोशन हुए। सरयू के घाट साढ़े पांच लाख दीयों के उजाले से जगमगा उठे हैं। इस समारोह में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े हैं। यह जलते दीये बानगी हैं भगवान राम के आगमन की तैयारियों की।
#WATCH 'Deepotsava' celebrations at Ram ki Paidi in #Ayodhya. Over 5.50 lakh earthen lamps have been lit in Ayodhya today as a part of #Diwali celebrations. pic.twitter.com/mJROkg8ZHQ
— ANI UP (@ANINewsUP) October 26, 2019
दीपोत्सव कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन अगर कोई छेड़ता है तो फिर उसको छोड़ता नहीं है। आज भारत उस स्थिति में पहुंच चुका है।
UP CM Yogi Adityanath in Ayodhya: Bharat kisi ko chedta nahi, lekin agar koi chedta hai toh phir usko chorta nahi…aaj Bharat us sthiti mein pahunch chuka hai.
Artists gather in Ayodhya for ‘deepotsav’ procession. Over 5.50 lakh earthen lamps will be lit at Saryu Ghat, today evening as a part of #Diwali celebrations.
You must log in to post a comment.