ननि के मुख्य प्रवेश द्वार पर अतिक्रमण कर लगाई जा रही दुकान हुई स्थाई
कटनी। नगर निगम के मुख्य प्रवेश द्वार पर अतिक्रमण कर लगाई जा रही एलईडी बल्व बेचने की दुकान स्थाई रूप लेती जा रही है। भारत सरकार के द्धारा प्रचारित एलईडी बल्व बेचने की आड़ में अब यह कारोबारी कई तरह के व्यापार भी नगर निगम के मुख्य प्रवेश द्धार पर करने लगा। शहर भर में अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी जिस विभाग पर है।
उसी के मुख्य प्रवेश द्धार पर अतिक्रमण कर लगाई जा रही यह दुकान पूरी व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है। महापौर, नगर निगम आयुक्त से लेकर नगर निगम के सभी अधिकारी व कर्मचारियों सहित नगर निगम पहुंचने वाले जनप्रतिनिधियों तक की नजर इस दुकान पर पड़ती है लेकिन आज तक मुख्य प्रवेश द्धार पर अतिक्रमण कर लगाई जा रही इस दुकान पर कार्रवाई करने की जेहमत किसी ने नहीं उठाई।