Katni: पति के ट्रांसफर से बढ़ा परिवार का तनाव
डीआरएम के पास शिकायत लेकर पहुंची ड्राइवरों की पत्नियां
कटनी। जबलपुर रेल मंडल में ट्रांसफर का खेल फिर शुरू हो गया है। इस खेल से रेलवे के कर्मचारी ही परेशान नहीं हैं बल्कि उनका परिवार भी तनाव में है।
जबलपुर रेल मंडल के लोको पायलट (ड्राइवर) का ट्रांसफर कर दिया गया है वो भी नियम से नहीं बल्कि आउट ऑफ टर्न। इससे खफा ड्राइवरों की पत्नियों ने ट्रांसफर करने वाले रेल अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
उनकी शिकायत लेकर आज सोमवार को जबलपुर मंडल के डीआरएम डॉ. मनोज सिंह से मिलकर मंडल में चल रहे ट्रांसफर के खेल को उजागर किया। जबलपुर मंडल में हाल ही में 15 से ज्यादा लोको पायलट का ट्रांसफर कर दिया गया है, वो भी नियम के मुताबिक नहीं बल्कि आउट ऑफ टर्न।
डीआरएम के पास शिकायत लेकर जाने वाली सुनीता यादव, वंदिता मेहलोनिया, ललिता मिश्रा आदि ने बताया कि कई लोको पायलट को सागर से कटनी, कटनी से जबलपुर ट्रांसफर करने से उनका परिवार तनाव में है। घर पर परिवारिक जिम्मेदारी, बच्चों की पढ़ाई, बड़ों की बीमारी से जूझ रहे परिवार के सदस्य इस ट्रांसफर से तनाव में हैं जबकि कई ऐसे कर्मचारी हैं जो फर्जी दस्तावेज लगाकर अभी भी जहां के तहां जमे हुए हैं।