एजाज खान ने नरेंद्र मोदी को बताया हिटलर से भी ज्यादा खतरनाक, कहा- बेटी बचाओ मोदी हटाओ
बीते शनिवार 23 सितंबर की रात वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस में छेड़खानी का विरोध कर रही लड़कियों पर पुलिस के लाठी चार्ज की खबर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पर छाई रही। इस खबर के सामने आने के बाद से लोग बीएचयू प्रसासन और बीजेपी सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोग लड़कियों पर इस तरह से लाठी चार्ज करने को लेकर सबसे ज्यादा आक्रोशित हैं। बहुत से लोगों ने ये तक भी कहा कि बीजेपी सरकार का नारा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन यहां तो बेटियों पर ही बेरहमी से लाठियां बरसाईं जा रही हैं। इस घटना पर अब बॉलीवुड एक्टर एजाज खान ने बीजेपी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। कलर्स टीवी के रियालिटी शो बिग बॉस से मशहूर हुए एजाज खान ने कहा है कि ये बीजेपी सरकार मदरसों में सीसीटीवी कैमरे लगवा सकती है लेकिन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में नहीं।
You must log in to post a comment.