katni

कर्तव्य ही अधिकारों का सच्चा स्त्रोत:सांसद वी.डी शर्मा, दूसरे दिन घण्टाघर से शुरू हुई गांधी संकल्प यात्रा 

कटनी। स्थानीय घण्टाघर से गांधी संकल्प यात्रा के दूसरे दिन का शुभारंभ करते हुए
सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रत्येक मानव के लिये कर्तव्य ही अधिकारों का सच्चा स्त्रोत है, इसीलिये महात्मा गांधी से प्रेरित होकर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन सामान्य से अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क एवं जाग्रत रहने का अव्हान किया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वतन्त्रता और व्यक्तिगत सशक्तिकरण में गहरा सम्बंध है, जो व्यक्ति अपने कर्तव्यों को व्यवस्थित ढंग से अंजाम देता है, उसे अधिकार प्राकृतिक रूप से स्वयं ही मिल जाते है। उन्होंने सभी से आव्हान किया कि भारत को समृध्द बनाने के लिये, नफरत और तकलीफों से मुक्ति के लिये कंधे से कंधे मिलाकर काम करें तभी
हम महात्मा गांधी के सपनों को साकार कर पायेंगे।

सांसद ने झंडा बाजार खेर माई में चलाया स्वच्छता अभियान

सांसद सहित भाजपा जनप्रतिनिधियों ने झंडा बाजार स्थिति खेर माई संतोषी माता मंदिर प्रागण में सभी यात्रा सहभागियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाकर जन जागरण का कार्य किया इस दौरान उन्होंने सभी से कहा स्वच्छता ही स्वस्थ भारत की आधारभूत जरूरत है।

इसे भी पढ़ें-  Katni Result कटनी की चारों सीटों पर भाजपा की अजेय बढ़त, संजय, प्रणय, संदीप, धीरेन्द्र जीत की ओर

गांधी स्कूल मे कन्या पूजन एवं प्रसाद वितरण

इसी तरह कार्यक्रम की अगली श्रंखला में आजाद चौक स्थित गांधी माध्यमिक विद्यालय में महात्मा गांधी से जुड़े
एैतिहासिक कार्यो का अवलोकन करते हुए सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने विद्यालय की कन्याओं के चरण धोकर पूजन किया एवं नवरात्रि के अवसर पर उनसे आर्शीवाद प्राप्त करते हुए भोग प्रसाद वितरित
किया ।

तिलक राष्ट्रीय विद्यालय प्राचार्य को भेंट किया चरखा

महात्मा गांधी संकल्प यात्रा के दौरान सांसद श्री शर्मा तिलक राष्टीय विद्यालय पहुँचे एवम
जिस कक्ष में महात्मा गांधी ने रात्रि विश्राम किया था उस कक्ष में बैठकर रघुपति राघव राजा राम की धुन का गायन किया। विद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय आवश्यक जरूरतों को पूरा करने का वचन दिया ।

इसे भी पढ़ें-  Election Update: कटनी प्रदेश का पहला मीडिया सेंटर जहां वाई-फाई सुविधा उपलब्ध

मीसाबंदियो का सम्मान एवं कपड़े के थैले वितरित

झंडा बाजार के समीप स्थित संजय चौदहा के निवास पर लोकतंत्र सेनानी मीसाबंदी कृष्ण मुरारी पुरवार, विश्वजीत चेलानी, लोटन प्रसाद स्वर्णकार का शाल श्री फल तिलक लगााकर अभिनन्दन
किया। इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति हेतु माँ जालपा परमार्थ संस्था के तत्वाधान में कपड़े से बनें थैलों को निःशुल्क वितरित किया गया।

जगन्नाथ चौक में नशामुक्ति, जलसंरक्षण पर नुक्कड़ नाटक

यात्रा के दौरान जगन्नाथ चैक में नुक्कड़ नाटक के पश्चात उपस्थित जन समूह को नशा मुक्ति जल संरक्षण, पर्यावरण विषय पर शपथ दिलाई । इस दौरान घण्टाघर से लेकर ग्राम खरखरी तक भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर  टोपनानी, विधायक संदीप जयसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव, श्रीमति अल्का जैन, सीमा जैन , गीता
गुप्ता, नीरा सेठिया, प्रीति सूरी, बेबू चौदहा, अर्पित पोद्वार, आशीष गुप्ता, अभिषेक ताम्रकार, रामरतन पायल, रम्मू साहू, मृदुल द्विवेदी, भावना सिंह, अभिषेक शर्मा, मनीष दुबे, रणवीरकर्ण, सुरेश सोनी, शमीम
वानों, रूकमणि बर्मन, रवि खरे, संजीव सूरी, संजय कनकने, अश्वनी गौतम, शैलेन्द जैन कंजे, डब्बू रजक, महेष शुक्ला, गौरी शंकर पटेल, शैलेन्द्र चनपुरिया, डाॅ शुभद्रा सोनी, विशेष शर्मा, कैलाश
जैन आशीष कंदेले,अंबु वर्मा, नीरज चौदहा, मंयक गुप्ता, विजय दुबे, भूषण पाठक, अनील सिंह, नीतेश तिवारी, मनोज तिवारी, अखिल पाण्डे, संदीप दुबे आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़ें-  Katni Result बड़वारा में भाजपा के धीरू ने रचा इतिहास, 51 हजार से जीते

Leave a Reply