Transfer : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल,15 IPS का स्थानांतरण, तो 4 को मिली पदोन्नति
भोपाल। सरकार ने सोमवार देर रात पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव कर दिया। 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है साथ ही चार पुलिस महानिरीक्षकों को पदोन्नत कर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शैलेष कुमार सिंह के लिए विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी का पद बनाकर उन्हें मुंबई में ही पदस्थ रखा गया है।
लंबे समय से परिवहन आयुक्त पद पर पदस्थ शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव को अध्यक्ष पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। परिवहन आयुक्त अब वी मधु कमार होंगे। भोपाल आईजी योगेश देशमुख को पुलिस मुख्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है।
उनकी जगह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आदर्श कटियार को पदस्थ किया गया है। माना जा रहा है कि भोपाल में खटलापुरा घाट (छोटा तालाब) में गणेश मूर्ति के विसर्जन के दौरान हादसे में 11 युवकों की डूबने से मृत्यु की घटना के बाद देखमुख को हटाने की कार्रवाई की गई है। इसको लेकर लगातार मांग भी उठ रही थी।
किसे कहां किया पदस्थ
नाम– वर्तमान पदस्थापना — नवीन पदस्थापना
राजेंद्र कुमार — संचालक लोक अभियोजन — विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर क्राइम
डॉ.शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव — परिवहन आयुक्त — अध्यक्ष पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन
केएन तिवारी- विशेष पुलिस महानिदेशक ईओडब्ल्यू- विशेष पुलिस महानिदेशक चयन एवं भर्ती
पुरूषोत्तम शर्मा- विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर क्राइम एवं एसटीएफ- संचालक लोक अभियोजक
पवन कुमार जैन- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ईओडब्ल्यू
कैलाश मकवाना- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन
मिलिंद मानस्कर- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरएपीटीसी इंदौर- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सायबर क्राइम
जीपी सिंह- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी नक्सल ऑपरेशन- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एससीआरबी
सुशोभन बनर्जी- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त संगठन- प्रभारी महानिदेशक ईओडब्ल्यू
डॉ.एसडब्ल्यू नकवी- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस
वी मधु कुमार- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त- परिवहन आयुक्त
राजेश गुप्ता- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशेष अभियान और सायबर का अतिरिक्त प्रभारी- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक काउंटर इंटेलीजेंस एवं एटीएस
आदर्श कटियार- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एससीआरबी- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन
संजीव शमी- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक काउंटर इंटेलीजेंस एवं एटीएस- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चयन एवं भर्ती के साथ एंटी नक्सल ऑपरेशन का अतिरिक्त प्रभार
योगेश देशमुख- पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन- पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन
शैलेष सिंह के लिए बनाया ओएसडी का पद
उधर, सरकार ने आईपीएस अफसर शैलेष कुमार सिंह के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद को परिवर्तित कर विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी का एक पद बनाया है। इसका मुख्यालय मुंबई में रहेगा। सिंह आरबीआई मुख्यालय से आपराधिक प्रकरणों में समन्वय व शासन द्वारा दिए गए कामों को संपादित करेंगे।
चार आईजी को पदोन्नत कर बनाया अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
नाम– वर्तमान पदस्थापना — नवीन पदस्थापना
अनंत कुमार सिंह- पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना
आशुतोष राय- पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक होशंगाबाद जोन
राजाबाबू सिंह- पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक ग्वालियर जोन
डीपी गुप्ता- पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक चंबल जोन
You must log in to post a comment.