jabalpurमध्यप्रदेश

Transfer : जबलपुर से घनश्याम मर्सकोले सहित 12 पुलिस निरीक्षकों के लोकायुक्त में तबादले

भोपाल। मध्यप्रदेश के पुलिस विभाग में फिर सर्जरी की गई है। एक दर्जन टीआई को लोकायुक्त में स्थानांतरित किया गया है। इसमे जबलपुर से घनश्याम मर्सकोले भी शामिल हैं। पुलिस महानिदेशक ने शुक्रवार को 12 पुलिस निरीक्षक के लोकायुक्त में तबादला आदेश जारी किये।

देखें सूची

इसे भी पढ़ें-  स्लीमनाबाद पर मंडराया उत्तराखंड के जोशीमठ जैसा खतरा, नर्मदा दायीं तट नहर की टनल के ऊपर की मिट्टी के धंसकने से लोगों में दहशत