jabalpur

HC अवमानना मामला: लखन घनघोरिया ने हाईकोर्ट से माँगी बिना शर्त मांफी

जबलपुर। मंत्री लखन घनघोरिया पर HC की अवमानना का आरोप है। जिसके जिसके लिये मंत्री लखन घनघोरिया ने हाईकोर्ट से माँगी बिना शर्त मांफी मांगी है। मंत्री लखन की ओर से माफ़ीनामा पेश किया । जिसकीअगली

सुनवाई चार अक्टूबर को होगी।

मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रियों तारे इन दिनों गर्दिश में नजर आ रहे हैं। एक मामला शांत हुआ नहीं कि दूसरा मामला सामने आ जाता है। इसी कड़ी में खबर आई है कि मंत्री लखन घनघोरिया के खिलाफ हाईकोर्ट में अवमानना नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री लखन घनघोरिया ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ बयानबाजी किया था। इसी बात को लेकर उनके खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया गया है। मामले को लेकर हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार को नोटिस जारी करते हुए दो दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। याचिका में कहा गया है कि लखन घनघोरिया ने सिद्धबाबा की पहाड़ी पर काबिज अतिक्रमण के मामले में नगर निगम के वकील पर दबाव बनाया। आरोप है कि मंत्री लखन घनघोरिया ने नगर निगम के वकील पर अतिक्रमणकारियों का पक्ष हाईकोर्ट में रखने का दबाव बनाया है। याचिका में सिद्ध बाबा की पहाड़ी पर बीते दिनों हुई एक आम सभा का हवाला दिया गया है।

इसे भी पढ़ें-  Katni Road Accident: मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, एक दर्जन से अधिक घायल, 5 गम्भीर, रोहनिया बायपास की घटना