VIDEO:ट्रम्प ने मोदी को बताया फादर ऑफ इंडिया, बोले सब समस्या सुलझा लेंगे
न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात जारी है। पीएम मोदी ने हाउडी मोदी इवेंट में शिरकत करने के लिए ट्रम्प का शुक्रिया अदा किया और उन्हें भारत का अच्छा दोस्त बताया।
मुलाकात के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतंकवाद के मुद्दे पर ट्रम्प ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद पर लगान लगाना चाहिए। बकौल ट्रम्प, मोदी एक अच्छे पीएम हैं और मुझे भरोसा है कि वे इस समस्या (आतंकवाद) का हल कर सकते हैं।
#WATCH New York: US President Donald Trump says, "…The Prime Minister (PM Modi) will take care of it" when asked 'how do you see the statement coming from Pakistani PM admitting that the Pakistani ISI trained Al Qaeda?' pic.twitter.com/xex80Hg5aH
— ANI (@ANI) September 24, 2019
#WATCH New York: US President Donald Trump says, “…The Prime Minister (PM Modi) will take care of it” when asked ‘how do you see the statement coming from Pakistani PM admitting that the Pakistani ISI trained Al Qaeda?’
इस दौरान ट्रम्प ने मोदी को फादर ऑफ इंडिया बताया। ट्रेड के मोर्चे पर ट्रम्प ने कहा कि दोनों देशों के बीच जल्द करार होगा।
इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्रम्प से मुलाकात की थी। इमरान खान कश्मीर मुद्दा उठाना चाहते थे, लेकिन ट्रम्प ने भारत को अच्छा पड़ोसी बताकर सब खारिज कर दिया था।
You must log in to post a comment.