अनुपयोगी वस्तुओं से किया उपयोगी वस्तुओं का निर्माण
कटनी। सरस्वती श्री विष्णु वेद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खिरहनी में बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। विद्यालय की योजना के अनुरुप अक्टूबर माह के कक्षा केजी वन से 12वीं तक के सर्वश्रेष्ठ छात्र एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु आचार्या दीपा अग्रवाल एवं वर्षा सिंह ने सरस्वती वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति दी। छात्रों द्वारा आयोजित खुली प्रर्दशनी, बाल वैज्ञानिकों द्वारा तैयार चलित एवं स्थिर मॉडल, अनुपयोगी वस्तु से उपयोगी वस्तु का निर्माण, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, पर्यावरण सुरक्षा, जल संरक्षण, प्राकृतिक आपदा प्रबंधन, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, रक्तदान-महादान, जैसे संदेश देते मॉडलो एवं चार्टों का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। निर्णायक मंडल में प्राचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी, प्रधानाचार्य उमाशंकर द्विवेदी, प्रमिला दुबे, एवं विनोद कछवाहा ने बच्चों द्वारा तैयार मॉडलो का निरीक्षण कर उनकी प्रतिभा के अनुकूल मूल्यांकन कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्रदान किया। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को निर्देश दिया सीमा यादव, वर्शा सिंह, सुब्रतोदास, राजकुमार विष्वकर्मा, डॉ. रीना मिश्रा एवं श्रवण पटेल ने।
बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिये विद्यालय समिति अध्यक्ष गिरिराज किषोर पोद्दार, व्यवस्थापक रुप सिंह राठौर, डॉ. बी.के. तोमर, राकेष मिश्रा ने आचार्यो एवं भैया-बहनों को शुभकामनाऐं प्रेशित की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य गुरुशरण दुबे, रितेष सिंह, धनेन्द्र सिंह राजपूत, अनुसुईया प्रसाद पयासी, रामानंद मिश्रा, मिथलेश सिंह, विपिन पाल सिंह, बीना सेठी, पूनम सक्सेना, विजय तिवारी, वर्शा रैकवार, आनंद राम बर्मन, ज्योति पाठक, प्रमोद पाण्डेय, रमेश बर्मन, निशा जग्गी, कुसुम श्रीवास्तव, मंजू भारद्वाज, हिमेन्द्र श्रीवास, षिवाली श्रीवास्त्व, गीतिका मिश्रा, प्रीती मिश्रा, सविता याुक्ला, सुचिता गुप्ता, वंदना तिवारी, प्रियंका गौतम, बद्री प्रसाद विष्वकर्मा ने प्रोत्साहित करते हुए अपना आषीश प्रदान किया, साथ ही इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।