katni

Katni: छेड़खानी का विरोध करने पर युवती के घर में पथराव

कटनी।

एनकेजे थाना अंतर्गत दुर्गा चौक खिरहनी स्थित तालाब के पास एक युवती के साथ छेड़खानी के मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया। जब छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपी युवक अपने साथियों के साथ ट्रेक्टर-ट्राली में सवार होकर युवती के घर पहुंच कर पथराव करने लगा। घटना की जानकारी लगते ही एनकेजे थाना प्रभारी अंकित मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस के पहुंचने पर मौके से साथियों सहित भागा आरोपी
जिसके बाद आरोपी अपने साथियों के साथ भाग खड़ा हुआ। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गा चौक खिरहनी स्थित तालाब के पास से जा रही एक युवती के साथ मंजू पटेल नामक युवक ने छेड़खानी शुरू की तो युवती ने मंजू की हरकतों का विरोध किया। जिसके बाद मंजू पटेल अपने साथियों के साथ ट्रेक्टर-ट्राली में युवती के घर पहुंच गया और पथराव करने लगा। युवती ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। जिसके बाद एनकेजे थाना प्रभारी अंकित मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही आरोपी मंजू पटेल अपने साथियों के साथ भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी मंजू पटेल के विरूद्ध धारा 354, 354(घ), 294, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़ें-  कैमोर में कल से शुरू होगा रावण के पुतले का निर्माण, इस बार भी पूर्व परंपरा के अनुसार ही मनेगा दशहरा