FEATUREDधर्म

कौए को देवपुत्र का दर्जा, श्राद्ध का भोजन करें अर्पित, इन बातों का रखें ध्यान

धर्म डेस्क। शनिवार से शुरू हो रहे श्राद्ध पक्ष में पितरों के तर्पण शुरू होंगे। मान्यता है कि इन 15 दिनों में हमारे पितर धरती पर रहते हैं। इसी तरह पौराणिक मान्यता है कि श्राद्ध पक्ष में कौवे दिवंगत परिजनों के हिस्से का खाना खाते हैं, तो पितरों को शांति मिलती है और उनकी तृप्ति होती है।

लेकिन पितृ दूत कहलाने वाले कौवे आज नजर नहीं आते। बढ़ते शहरीकरण, पेड़ों की कटाई और ऊंची इमारतों के कारण प्रकृति का जो ह्रास हुआ है, उसने कौवों की संख्या को कम कर दिया है।

पितृ दूत होने का महत्व

इसे भी पढ़ें-  MP Election 2023 Katni, vijayraghavgarh,Badwara, Bahoriband Result: कृषि उपज मंडी में कड़ी सुरक्षा के बीच कुछ देर में शुरू होगी मतगणना

शास्त्रों में उल्लेख मिलता है कि कौवा एक मात्र ऐसा पक्षी है जो पितृ-दूत कहलाता है। यदि दिवंगत परिजनों के लिए बनाए गए भोजन को यह पक्षी चख ले, तो पितृ तृप्त हो जाते हैं। कौवा सूरज निकलते ही घर की मुंडेर पर बैठकर यदि वह कांव- कांव की आवाज निकाल दे, तो घर शुद्ध हो जाता है।

श्राद्ध के दिनों में इस पक्षी का महत्व बढ़ जाता है। यदि श्राद्ध के सोलह दिनों में यह घर की छत का मेहमान बन जाए, तो इसे पितरों का प्रतीक और दिवंगत अतिथि स्वरुप माना गया है।

इसीलिए श्राद्ध पक्ष में पितरों को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धा से पकवान बनाकर कौओं को भोजन कराते हैं। हिंदू धर्मशास्त्रों ने कौए को देवपुत्र माना है और यही वजह है कि हम श्राद्ध का भोजन कौओं को अर्पित करते हैं।

इसे भी पढ़ें-  MP Election Counting Katni: मतगणना स्थल कृषि उपज मंडी में वोट काउंटि‍ंग की समस्त तैयारी पूरी

श्राद्ध पक्ष में इन बातों रखें ध्यान

– श्राद्ध में भोजन के समय वार्तालाप नहीं करना चाहिए।

– श्राद्धपिंडों को गौ, ब्राह्मण या बकरी को खिलाना चाहिए।

– श्राद्ध में श्रीखंड, चंदन, खस, कपूर का प्रयोग करना चाहिए।

– जिस दिन श्राद्ध करें उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें। श्राद्धकर्ता को तन एवं मन दोनों से पवित्र रहना चाहिए।

– श्राद्धकर्ता को पान सेवन, तेल मालिश, पराए अन्न का सेवन नहीं कराना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-  Katni Result विजयराघवगढ़ में संजय पाठक ने लगातार पांचवीं जीत के साथ रचा इतिहास

– श्राद्ध में मामा, भांजा, गुरु, ससुर, नाना, जमाता, दौहित्र, वधू, ऋत्विज्ञ एवं यज्ञकर्ता आदि को भोजन कराना शुभ रहता है।

– श्राद्ध कर्म में गेहूं, मूंग, जौ, धान, आंवला, चिरौंजी, बेर, मटर, तिल, आम, बेल, सरसों का तेल आदि का प्रयोग करना शुभ रहता है।

– श्राद्ध में कमल, मालती, जूही, चम्पा, तुलसी का प्रयोग उत्तम रहता है। जबकि बेलपत्र, कदम्ब, मौलश्री आदि का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

Leave a Reply