शाहरुख खान और नीता अंबानी संग आई मिताली राज, सोशल मीडिया पर फिर ट्रेंड हुई महिला कैप्टन
महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज इन दिनों काफी चर्चाओं में शुमार हैं। लेकिन इस बार अगर आप सोच रहे हैं कि मिताली के चर्चा में आने की वजह क्रिकेट है तो आप गलत हैं। क्योंकि इन दिनों वे बॉलीवुड क्रिकेट से ज्यादा बॉलीवुड सुर्खियों में नजर आ रही हैं। दरअसल, हाल ही मिताली अपनी बायोपिक को लेकर तो पहले से ही लाइमलाइट में हैं लेकिन अब उनके चर्चा में आने की वजह है Vogue मैग्जीन का कवर पेज। जी हां, इस बार Vogue मैग्जीन के कवर पेज पर मिताली की तस्वीर आई है। ऐसे में मिताली की यह तस्वीर बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और अंबानी ग्रुप की मालकिन नीता अंबानी साथ नजर आ रही है। आपको बता दें कि मिताली को ‘वोग वूमन ऑफ द ईयर अवार्ड्स’ के कवर पेज पर मिताली राज को शाहरुख खान और नीता अंबानी के साथ जगह मिली है। किंग के साथ नजर आई मिताली की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रेंड कर रही है।
You must log in to post a comment.