Latest

महाराष्ट्र सरकार के 25 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट में बाबा रामदेव, गायों के लिए 800 एकड़ जमीन

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से विदर्भ के गाय प्रोजेक्ट के लिए बाबा रामदेव को एक हजार करोड़ जमीन मुहैया कराने की गुजारिश की थी। रविवार को गडकरी ने एेलान किया कि राज्य सरकार पतंजलि लिमिटेड की मदद से विदर्भ के हेटी गांव में 800 एकड़ जमीन पर 25000 करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू करेगी। गडकरी के मुताबिक पतंजलि ब्रीडिंग सेंटर बनाने और डेयरी व अन्य गतिविधियों के लिए 10 हजार गायें खरीदेगा। जब सहयोगी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने पूछा कि क्या सीएम ने प्रोपोजल को दो दिनों में मंजूरी दे दी तो सीएम अॉफिस के सूत्रों ने कहा, ”यह अब तक मुख्यमंत्री कार्यालय तक नहीं पहुंचा है।” वार्धा के कलेक्टर शैलेश नवल ने बताया कि हेटी (कुंडी) में पहले से ही राज्य पशुपालन विभाग का गाय प्रजनन केंद्र है। उसका विकास किए जाने का प्रोपोजल है, लेकिन इसे पशु पालन विभाग की ओर से आना चाहिए था।

पशु पालन विभाग के आयुक्त कांतिलाल उमप ने कहा कि हेटी (कुंडी) में देसी गायों का एक प्रजनन केंद्र है। यह करीब 328 हेक्टेयर में फैला हुआ है, जिसमें से 40.80 हेक्टेयर्स हमारे डिपार्टमेंट का है और वन विभाग के तहत आने वाली 227.2 हेक्टेयर भूमि पर हमारा चराई अधिकार है। इस केंद्र का जीर्णोद्धार करने का प्रस्ताव है। इसे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप, स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप या बिल्ड अॉपरेट ट्रांसफर के तहत बनाया जाएगा, इस पर विचार चल रहा है। इस मामले पर केंद्र मंत्री, मुख्यमंत्री और पशुपालन विभाग के मंत्रियों के बीच बातचीत जारी है।

इसे भी पढ़ें-  BJP पर्यवेक्षक नियुक्त: मनोहर लाल खट्टर, के. लक्ष्‍मण, आशा लकड़ा तय करेंगे कौन बनेगा MP का CM

Leave a Reply