मध्यप्रदेश

कटनी से टीकमगढ़ जा रही चलती बस के पहिये निकले, हादसा टला

टीकमगढ़। बड़ा हादसा उंस वक्त टल गया जब एक बस के पिछले पहिये निकल गए। जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ के पास
कटनी से टीकमगढ़ आ रही बस के पीछे के पहिए खुलकर अचानक फिंक गए। टायर खुलने के बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई। हादसे में यात्री सकुशल बच गए। बाइपास मार्ग पर कुछ देर जाम की स्थिति बन गई।

जानकारी मुताबिक मंगलवार रात करीब 9.30 बजे कटनी से टीकमगढ़ के लिए मिश्रा ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस क्रमांक एमपी 36 पी 0283 आ रही थी।

शहर में प्रवेश करते ही सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बाइपास मार्ग पर महावीर गार्डन के पास चलती बस में पीछे के चारों टायर खुलकर सड़क से दूर जा फिके। बस में 10-12 सवारियां ही मौजूद थी, जो आगे की ओर बैठी थी, जिससे कोई हादसा नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें-  MP Election Result: नतीजों से पहले EVM बदनाम, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले-जब कांग्रेस हारती है तो वे अदालत, सेना, वैक्सीन, एग्जिट पोल पर सवाल कर देती है

यात्री महेश कुमार का कहना है कि टायर खुलते ही सांसे थम सी गई थी। टायर निकलने के बाद बस बाइपास मार्ग पर बीच में ही रात भर सड़क पर ही खड़ी रही। बुधवार को दिन में भी जाम की स्थिति निर्मित रही और भारी वाहन बाइपास मार्ग से नहीं निकले।

इसे भी पढ़ें-  कर्मचारियों को सुबह पांच बजे पता लगेगा किस टेबल पर करनी है ड्यूटी, 5 से 10 घण्टे में आ जाएंगे परिणाम

Leave a Reply