चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने CBI के काम करने के तरीके को लेकर की टिप्पणी
नई दिल्ली। अक्सर किसी बड़े मामले की जांच को लेकर राजनीति से प्रभावित रहने के आरोप झेलने वाली देश की जांच एजेंसी सीबीआई पर फिर सवाल उठा है। इस बार देश के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने जांच एजेंसी के काम करने के तरीके को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने सवाल उठाया है कि मामला राजनीतिक ना हो तभी सीबीआई क्यों अच्छा काम कर पाती है। साथ ही चीफ जस्टिस ने जांच एजेंसी की स्वायत्ता की बात भी की है।
देश के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने मंगलवार को सीबीआई के ही कार्यक्रम में उसके काम पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मैं अक्सर खुद से सवार करता हूं कि जब कोई मामला राजनीति से जुड़ा नहीं होता, तब वह क्यों अच्छा काम करती है? उन्होंने सीबीआई को भय और किसी के प्रभाव में आए बगैर निष्पक्ष तरीके से काम करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि, यह सच है कि कईं हाई प्रोफाइल और कुछ राजनीतिक केसेस में सीबीआई अपनी न्यायीक स्क्रूटनी के स्टैंडर्ड पर काम नहीं कर पाती। साथ ही यह भी उतना ही सही है कि यह चूक कभी-कभी नहीं हुई होगी।