15 अगस्त को PM मोदी कर सकते हैं किसानों के लिए पेंशन योजना की घोषणा, मिलेंगे 3000 रुपए
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दूसरी बार सत्ता में आने के बाद ही किसानों के लिए पेंशन योजना का प्रावधान किया गया था। इसके बाद अब खबर है कि सरकार ने इस पर काम शुरू कर दिया है और संभवतः प्रधानमंत्री 15 अगस्त पर इसकी घोषणा भी कर सकते हैं। हालांकि, फिलहाल यह मीडिया रिपोर्ट्स में ही दावा किया जा रहा है और इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
जानकारी के अनुसार कृषि सचिव ने राज्यों को इस योजना को लागू करने के लिए मैकेनिज्म तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर इस योजना की घोषणा कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो हर महीने किसानों को 3000 रुपए की पेंशन मिलने लगेगी। हालांकि, इसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी होंगी।
यह होंगे लाभान्वित
केंद्र की किसान पेंशन योजना का फायदा देश के 12-13 करोड़ किसानों के मिलेगा। खबरों के अनुसार, इस योजना को अलग-अलग चरणों में लागू किया जाएगा और पहले चरण में संभवतः 5 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। यह योजना 18 से 40 वर्ष के किसानों के लिए होगी।
इस योजना के लिए जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकते हैं। योजना में शामिल होने वाले किसान को 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन मिलेगी। पेंशन पाने वाले किसान की अगर मौत हो जाती है तो उसकी पत्नी को पेंशन की 50 प्रतिशत रकम मिलेगी।
योजना के अनुसार किसान को इस योजना का हिस्सा बनने के लिए 29 साल और इससे ज्यादी की उम्र वाले किसनों को इसमें 100 रुपए मासिक किस्त देनी होगी और उतनी ही राशि केंद्र सरकार देगी। अगर लाभार्थी की उम्र 29 से कम है तो उसे योगदान कम देना होगा। योजना को लागू करने में सरकारी खजाने पर 10 हजार करोड़ रुपए का भार आएगा। इससे ग्रामीणों के जीवन में बदलाव आएगा।
You must log in to post a comment.