Nokia 8 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, तीन कैमरों के अलावा ये हैं खास फीचर्स और कीमत
स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी नोकिया ने अपना स्मार्टफोन Nokia 8 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर सेल किया जाएगा। फोन 6,000 सिरीज एल्यूमिनीयम का बना हुआ है। नोकिया 8 का सबसे खास फीचर इसमें दिया गया डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन के साथ भी वही ऑफर मिल सकते हैं जो कि नोकिया 6 के साथ मिले थे। नोकिया 8 को सेल के लिए अमेजन पर 14 अक्टूबर को उपलब्ध करा दिया जाएगा। नोकिया 8 की भारत में कीमत 36,999 रुपये है। इसका मुकाबला One plus 5, से होगा। वन प्लस 5 के 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है। इसके अलावा इसके 8GB रैम और 128GB माडल की कीमत 37,999 रुपये है।
Nokia 8 फीचर्स: नोकिया 8 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.3 इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है। इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वाल कॉम स्नेपड्रेगन 835Soc प्रोसेसर दिया गया है। वहीं फोन को स्पीड देने के लिए 4GB की रैम दी गई है। कैमरे की बात करें तो फोन में सबसे खास फीचर इसका डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
You must log in to post a comment.