कार पर देशी कट्टे से किया फायर फिर बोला लूट हो गई
नरसिंहपुर। एक लोहा व्यापारी ने कर्ज का पैसा चुकाने से बचने के लिए खुद के साथ लूट की बड़ी कहानी रखी। बताया जा रहा है कि उसने 16 लाख रुपए का कर्ज लिया था, वो इसे वापस नहीं लौटाना चाहता था। देवरी जिला सागर निवासी है व्यापारी सचिन पिता महेश पटेल(28) ने बुधवार रात पुलिस को फोन कर कहा कि उसके साथ 12.75 लाख रुपए की लूट हो गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच शुरू की तो उन्हें मामला संदिग्ध लगा।
जब व्यापारी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सच कबूल दिया। व्यापारी ने कहा कि उसने एनएच 26 पर झिराघाटी के पास खुद ही अपनी कार पर देशी कट्टे से फायर किया था और उसके बाद लूट होने की बात कही। पुलिस उसकी निशानदेही पर कट्टा जब्त कर लिया है और उसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
You must log in to post a comment.