flipkart ला रहा 3 कैमरे वाला अपना स्मार्टफोन, शानदार बैटरी बैकअप के अलावा कई फीचर्स, जानें कीमत
भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart अब भारत में अपना स्मार्टफोन लेकर आ रही है। इसका नाम बिलियन कैप्चर प्लस है। इस फोन को 15 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स और कीमत की जानकारी दे दी है। इस फोन के 2 वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने इस फोन को ‘मेड फॉर इंडिया’ बताया है।
Billion Capture+ फीचर्स: इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले की प्रॉटेक्शन के लिए इस पर ड्रेगनट्रैल ग्लास दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन के दो वेरिएंट आएंगे। एक वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी मिलेगी। दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी मिलेगी। इन दोनों ही वेरिएंट की इंटनरल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कीमत की बात करें तो इसके 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए और 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है।
You must log in to post a comment.