अजब गजब

OMG : पत्नी के लिए स्कूल से AC की चोरी,

उज्जैन। मक्सी रोड स्थित पंवासा में निजी स्कूल में प्राचार्य कक्ष में लगा एसी 15 दिन पहले चोरी करने वाले बदमाश को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी नई-नई शादी हुई है।
पत्नी को गर्मी अधिक लगने पर उसने एसी लगाने को कहा था। इस पर वह स्कूल में लगा एसी चुरा ले गया था। पुलिस दबाव के चलते करणसिंह पिता राजेंद्र निवासी गांव चिरावद पांच दिन पूर्व एसी वापस स्कूल के बाहर रखकर चला गया।
पुलिस ने केस दर्ज करने में आनाकानी की तो प्राचार्य ने मंत्री पीसी शर्मा को शिकायत की थी। इसके बाद एसपी ने एसआई व प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया था।

इसे भी पढ़ें-  Kobra Ajgar: जब कोर्ट में मि‍ला अजगर, न्यायालय की फाइलों के बीच अजगर देख मचा हड़कंप

Leave a Reply