कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप को कहा- आपको हज में जाना है तैयारी कर लीजिए
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान शुरूआत सौराष्ट्र क्षेत्र से की। सबसे पहले राहुल द्वारका के कृष्ण मंदिर पहंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। माथे पर बड़ा सा तिलक लगाकर राहुल मंदिर में भगवान के दर्शन किए। इस पूरे मुद्दे का राजनीतिकरण हो गया है। राहुल गांधी के मंदिर जाने को दो दिन पहले पीएम द्वारा बनारस में मंदिर जाने का जवाब माना जा रहा है। कई लोग इसे कांग्रसे के सॉफ्ट हिन्दुत्व की तरफ झुकाव मान रहे हैं। इस विषय पर चर्चा करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह में जबरदस्त बहस हुई। संबित ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये वो ही लोग है कि राम तो मिथ्या है आज राम की चरण में ही गए हैं। उनकी इस बात अखिलेश चिढ़ गए उन्होंने जब बीच में संबित को टोका तो संबित ने उनसे कह दिया आपको हज पर जाना है तैयारी कर लीजिए। इसके जवाब में अखिलेश ने उन्हें बीफ मीट भी उपलब्ध करवाओगे। इससे राहुल अपने इस प्रचार अभियान के तहत खुली जीप में रोड शो करना चाहते थे, लेकिन राज्य पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी। लेकिन एक बैलगाड़ी यात्रा करने की उन्हें अनुमति दे दी। मशहूर धार्मिक नगरी द्वारका के इस क्षेत्र से 182 सदस्यीय विधानसभा में में एक-तिहाई सदस्य आते हैं। गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव होने है। गुजरात में पिछले दो दशकों से बीजेपी का कब्जा है।
You must log in to post a comment.