katni : ट्रांसपोर्ट के अंदर बिछी बिसात पर पुलिस की रेड 11 जुआरी गिरफ्तार
कटनी। माधवनगर थाना अंतर्गत बरगवां क्षेत्र स्थित एक ट्रांसपोर्ट में बिछी बिसात पर देररात पुलिस ने छापा मारा है। छापेमार कार्रवाई के दौरान पुलिस को ट्रांसपोर्ट के अंदर एक दर्जन युवक जुआं खेलते मिले। जिनके पास से 90 हजार रूपए बरामद किए गए हैं।
जुआफड़ से 90 हजार रूपए बरामद
आरोपियों के विरूद्ध जुआएक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बरगवां क्षेत्र स्थित अंकित रोड लाइंस में रोज जुआफड़ बिछने की शिकायत पुलिस तक पहुंच रही थी तथा जुआफड़ को पकड़ने का प्रयास पुलिस के द्धारा किए जा रहे थे लेकिन किसी न किसी कारणवश जुआरी पुलिस को चकमा देकर बच निकलते थे। बताया जाता है कि कल रविवार की रात भी यहां जुआफड़ बैठने की जानकारी पुलिस को मिली। जिसके बाद माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे, उपनिरीक्षक बुंदेलधर द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश करोसिया, प्रधान आरक्षक विजेन्द्र तिवारी, आरक्षक ललित मिश्रा, अनिल सिंह सेंगर, वीरेन्द्र सिंह सूचना की तस्दीक करने ट्रांसपोर्ट पहुंचे तो अंदर एक दर्जन युवक तासपत्तों से हार जीत पर दांव लगा रहे थे। लिहाजा छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें पुरानी बस्ती निवासी विजय कुमार त्रिपाठी, पाठक कालोनी निवासी शरीफ खान, एनकेजे बजरिया निवासी मृदुल कुमार दुबे, एसकेपी कालोनी निवासी सुमेश कुमार दास व शशिकांत रंजन, हिरवारा निवासी राजेश साहू व प्रेमनारायण साहू, झर्राटिकुरिया निवासी शिवप्रसाद सोनी, कैलवारा फाटक निवासी सुशील कुमार सोनी, सुभाष वार्ड निवासी रवीन्द्र उर्फ रंजीत सिंह व पुरानी बस्ती निवासी विनोद गुप्ता शामिल है। माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे के मुताबिक जुआफड़ से 90 हजार 400 रूपए बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा 3, 4 के तहत कार्रवाई की गई है।
You must log in to post a comment.