Katni : अधिवक्ता परिषद की संगठनात्मक बैठक में लोक कल्याणकारी न्याय व्यवस्था पर चर्चा
कटनी। अधिवक्ता परिषद महाकोशल प्रांत की संगठनात्मक बैठक एवं विधि व्याख्यान का आयोजन आज होटल अरिंदम के सभागार में किया गया। सम्मेलन में केन्द्र सरकार की योजना अनुसार वर्ष भर के लिए अधिवक्ता परिषद मध्यप्रदेश के कार्यक्रम तय किये गये। कार्ययोजना के मुताबिक प्रत्येक जिले में अधिवक्ताओं के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। बैठक में अधिवक्ता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष तेजकुमार मोढ़, मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री दीपेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य ज्ञानेन्द्र सिंह बघेल, प्रदेश मंत्री हर्ष तिवारी, कटनी जिला कार्यवाह उमेश मिश्रा, महिला प्रकोष्ठ जबलपुर की अध्यक्ष नीलमदत्त, संयोजक भरत अग्रवाल, जिला ईकाई अध्यक्ष कमलेश जायसवाल की मंच पर मौजूदगी रही।
प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर सम्मेलन की शुरूआत की। अधिवक्ता रमाकांत निगम एवं संतोष जायसवाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अधिवक्ता परिषद के सदस्यों के परिचय के बाद वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया गया। द्वितीय सत्र में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के व्याख्यान होना थे।
द्वितीय सत्र में न्यायाधीशों के उद्बोधन का कार्यक्रम था जिनमें न्यायमूर्ति एच.पी.सिंह रिटा. डीजे के.के वर्मा, आनंद मोहन खरे, आर.के. नायक, आर.एन. पटेल को उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया गया। बैठक में जानकारी दी गई थी अधिवक्ता परिषद का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन 17 एवं 18 अगस्त को इंदौर में आयोजित होगा जिसमें जिला एवं तहसील स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे। वर्ष की जो कार्ययोजना तैयार की उसके मुताबिक 7 सितम्बर को स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
अक्टूबर एवं नवम्बर माह में कुटुम्ब प्रबोधन व परिवार मिलन कार्यक्रम आयोजित होंगे। 26 नवम्बर विधिदिवस से 3 दिसम्बर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जयंती तक विधिक सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा। फरवरी माह में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी। 8 माह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला अधिवक्ता सम्मेलन आयोजित होंगे। 14 अप्रैल को डॉ. अम्बेडकर जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
सम्मेलन में रविन्द्र जायसवाल, कमलेश शुक्ला, मोहन पटेल, महेश यादव, संजय त्रिपाठी, मनीष शुकला, अरूण खरे, प्रदीप वैश्य, गोविंद पाण्डेय, जीत जायसवाल, रवि प्रकाश ठाकुर, पवन तिवारी, अनादि निगम, अजय जायसवाल, बी.एल. यादव, रजनीश धवल, सिद्धार्थ गौतम, रामजी यादव, विकास कनौजिया, संतोष सोनी, संजय बख्शी, सुरेन्द्र गुप्ता, ओ.पी. गुप्ता, रिमझिम बैनर्जी, रणवीर कर्ण, नंदिता कर्ण, गिरधारी शर्मा, शरद अग्रवाल, शंभू पांडेय, नीरज अग्रवाल, कामेन्द्र सिंह आदि की उपस्थिति रही।