IND vs NZ: ‘रिटायर हो जाओ’ कहने वालों को मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने दिया जवाब
सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मगर जीत का सेहरा टीम इंडिया के सिर बंधा। धोनी के लिए ये सीरीज सिरदर्द बढ़ाने वाली साबित हुई। क्योंकि इस प्रारूप में धोनी फिट बैठते हैं! इस मुद्दे पर जबरदस्त बहस हुई। कई दिग्गजों ने उनकी फिटनेस पर सवाल उठाते हुए उन्हें इस प्रारूप से बाहर किए जाने तक की पैरवी की है। मगर पूर्व कप्तान धोनी ने उनकी फिटनेस पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है। दरअसल धोनी ने सीरीज के आखिरी महत्वपूर्ण मैच में कीवी बल्लेबाज टोम ब्रूस रन आउट किया। धोनी की इस तरह की फील्डिंग पर एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फिर भी कहते हैं धोनी फिट नहीं हैं। पांड्या के थ्रो पर धोनी की स्टंपिंग। बिल्कुल लाजवाब।’
दरअसल विकेटकीपिंग कर रहे धोनी ने किवी खिलाड़ी को रन आउट करने के लिए गेंद गेंदबाज के पाले में फेंकी लेकिन वो आउट नहीं कर सका और गेंद बाउंड्री की तरफ गई। इस तरह कीवी खिलाड़ी एक और रन लेने के लिए दौड़े मगर पांड्या ने तेजी से गेंद पकड़कर धोनी को वापस फेंकी। और धोनी ने मौका गंवाए बिना टोम ब्रूस को रन आउट कर दिया। इस तरह से मैच पर भारत की पकड़ और मजबूत बन गई और आखिर में भारत मैच जीता भी।
You must log in to post a comment.