गुजरात में सड़क हादसा, मध्यप्रदेश के 13 लोगों की मौत
आलीराजपुर।
गुजरात के खेड़ा के पास कठवाला में ट्रक और जीप की टक्कर में मध्यप्रदेश के 13 लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हो गए। दुर्घटना इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर हुई, घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे में जिनकी मौत हुई है वे सभी मप्र के आलीराजपुर जिले के बताए जा रहे हैं। ये सभी मजदूर हैं जो काम करने के लिए गुजरात के बड़े शहरों गए थे। इनमें सेजावाड़ा, खुटाजा और खेरियामाली गांव के लोग शामिल हैं। मृतकों में अधिकांश एक ही परिवार के सदस्य है।गाड़ी के अंदर करीब 22 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक जीप बहुत तेज रफ्तार में थी, इसी दौरान ड्राइवर गाड़ी से संतुलन खो बैठा और वो खड़े ट्रक के पीछे जा टकराई। घटना में जीप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर ही 13 लोगों की मौत हो गई। गुजरात पुलिस से दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद आलीराजपुर पुलिस वहां रवाना हो गई है।
You must log in to post a comment.