स्टार प्रचारकों समेत बाहरी राज्य के नेताओं को आज 5 बजे छोड़ना होगा हिमाचल
शिमला: हिमाचल के विभिन्न विधानसभा हलकों में प्रचार को पहुंचे स्टार प्रचारकों समेत बाहरी राज्यों के सभी नेताओं को आज हिमाचल छोड़कर जाना होगा। शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार थमते ही सभी बाहरी नेताओं को प्रदेश को अलविदा कहने के साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना देनी होगी। इसी तरह हिमाचल के नेताओं को दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार को छोड़कर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जाना पड़ेगा। यदि किसी दल के नेता केंद्रीय चुनाव आयोग के इन आदेशों का पालन नहीं करते तो इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार शाम 5 बजे के बाद से मतदान संपन्न होने तक कोई भी बाहरी नेता दूसरे विस क्षेत्र में जाकर चुनाव की रणनीति नहीं बना पाएगा।