katni

दीपावली मिलन के बहाने कई के दिल हैं साधने

कटनी। दीपावली तो गुजर गई लेकिन इस दिवाली के मायने बहुत खास हैं। कहीं गोपनीय तो कहीं खुले आम दीपावली के बहाने मिलन समारोहों का आयोजन इन दिनों शहर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

 विधानसभा चुनाव के पूर्व की दिवाली पर सक्रिय नेता

दावेदारों के कहीं घर तो कहीं फार्म हाउस में इन दीपावली मिलन का आमंत्रण कुछ खास लोगों तक ही पहुंचता है। फिर दिन भर अपनों के अपनेपन की टोह ली जाती है। दरअसल कटनी मुड़वारा विधान सभा सीट के लिए कई दावेदार भाजपा से उम्मीद लगाये बैठे हैं। तो कुछ ऐसे भी हैं जो कांग्रेस में भी संभावना तलाश रहे हैं। ऐसे में यह दीपावली मिलन समारोह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।

इसे भी पढ़ें-  बारिश बाद दुरूस्त होंगी शहर की सड़कें: PWD विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर महापौर प्रीति सूरी ने दिये निर्देश

संभव है कि अगले साल या तो चुनाव के बाद दीपावली होगी या फिर ऐन चुनाव के वक्त। लिहाजा फिर मिलन के इस सिलसिले के लिये टाइम नहीं मिल पायेगा अतः दावेदारों ने इसी वर्ष मिलन कार्यक्रम आयोजित कर लिया है। वैसे चर्चा यह भी है कि यह सिलसिला दशहरा से ही प्रारंभ हो चुका है जिसमें लोगों को आमंत्रित कर नब्ज टटोली जा रही है,

इसे भी पढ़ें-  Rail news जबलपुर रेल जोन अंतर्गत सीमित ऊँचाई वाले 2 सब-वे यानि LHS बनाए गए, 35 बनाने का लक्ष्य

लेकिन उस सार्वजनिक कार्यक्रम के बाद अब दीपावली के बाद चंद खास लोगों के मिलन की चर्चा काफी जोरों पर है। फिलहाल यह सब भाजपा में ज्यादा दिख रहा है।

हालांकि कुछ कांग्रेस के नेता भी मिलन के बहाने अपनों की पहचान करने की जुगत लगा चुके हैं, अलबत्ता यह काफी सीमित संख्या में हुआ। भाजपा के ही सूत्र बताते हैं कि सिटी सीट के दावेदार आने वाले सप्ताह में भी दीपावली मिलन के साथ स्वयं की ताकत और संपर्क जानने की कोशिश करने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें-  Booklet For Board Exam परीक्षा में उपयोगी बुकलेट तैयार करने विधायक संजय पाठक ने दी 2.50 लाख की राशि

खास बात यह है कि इस दिवाली मिलन में भले ही अधिकांश लोगों को आमंत्रित किया गया हो किन्तु मीडिया से दूरी भी काफी चर्चाओं में है।