Power Cut In MP : नहीं रूक रही बिजली कटौती, अब विधानसभा अध्यक्ष के कार्यक्रम में हुई बत्ती गुल
सिवनी। मैं भी अस्पताल मित्र योजना’ का शुभारंभ कार्यक्रम हो रहा था जहां बिजली गुल हो गई।फिर क्या था, प्रबन्ध डर गया और आनन फानन में कही से जनरेटर
मध्य प्रदेश सरकार लाख दावे करे, लेकिन बिजली कटौती का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।बिजली मंत्री के इंदौर में हुए कार्यक्रम में बत्ती गुल होने के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष की मौजूदगी में एक सरकारी कार्यक्रम में बिजली गुल हो गई। घटना सिवनी की है। यहां जिला अस्पताल में ‘मैं भी अस्पताल मित्र योजना’ का शुभारंभ कार्यक्रम हो रहा था। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति, उपाध्यक्ष और जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे मौजूद थे। जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ, वैसे ही बत्ती गुल हो गई। इससे अस्पताल प्रबंधन के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में जनरेटर का इंतजाम किया गया। तब जाकर कार्यक्रम दोबारा शुरू हुआ। 15 मिनट बाद बिजली आई।
You must log in to post a comment.