Katni: कार और पिकअप की टक्कर में एक की मौत, 5 घायल
पन्ना। कार और पिकअप की टक्कर में 1 की मौत और 5 लोग घायल हो गया।
शाहनगर क्षेत्र में एक बोलेरो कार और पिकअप की टक्कर में एक की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए शाहनगर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। इसमें से दो लोगों को पड़ोसी जिले कटनी रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग कटनी जा रहे थे। एक घायल के अनुसार सुबह नौ बजे वो घर से कटनी के लिए रवाना हुए थे और साढ़े दस बजे उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद 108 एंबुलेंस के देरी से पहुंचने की वजह से समय पर उपचार न मिल पाने से घायलों की हालत बिगड़ गई
You must log in to post a comment.