अंतराष्ट्रीय

सीरिया के बेरूत में दीयर अल-जोर के निकट कार बम हमला, 75 की मौत

बेरूत। दो दिन पहले आतंकी संगठन आइएस के कब्जे से मुक्त कराए गए सीरिया के दीयर अल-जोर शहर के नजदीक रविवार को कार बम से नागरिकों पर भीषण हमला किया गया।

आत्मघाती हमले में 75 लोग मारे गए हैं और 140 घायल हुए हैं। मृतकों में बड़ी संख्या में बच्चे हैं। हमले के लिए आइएस के छिपे हुए आत्मघाती कार्यकर्ता को जिम्मेदार माना गया है।

मानवाधिकारों के लिए कार्य करने वाली सीरिया की संस्था के प्रमुख रामी आब्देल रहमान के मुताबिक हमला उस स्थान पर हुआ जहां पर सीरिया की सरकारी सेना और अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस के बीच टकराव चल रहा है।

इसे भी पढ़ें-  Mahakumbh of investment in Uttarakhand-PM Modi: मेरे तीसरे कार्यकाल में दुनिया की टॉप तीन इकॉनमी में आएगा भारत

यहीं एक स्थान पर अशांत इलाका छोड़कर आए परिवार शरण लिए हुए हैं।

इलाके में मची अफरातफरी का फायदा उठाकर शरणार्थी शिविर के बाहर एकत्रित लोगों पर विस्फोटक भरी कार से हमला किया गया। हमले के तरीके को देखकर इसे आइएस का कारनामा माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-  Mahakumbh of investment in Uttarakhand-PM Modi: मेरे तीसरे कार्यकाल में दुनिया की टॉप तीन इकॉनमी में आएगा भारत

Leave a Reply