yol kapanıevden eve nakliyatTikTok Takipçi Satın AlKepez haberhttps://listewp.com/keçiören evden eve nakliyatonline bebek mağazasıiqos tereaistanbul saç ekimiimplantizmir saç ekimi

शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को किया ढेर

श्री नगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकरोधी अभियान जारी है और एक के बाद एक आतंकियों को ढेर किया जा रहा है। शनिवार को मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने के बाद रविवार को भी सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में चार आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं।

जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कीगम में स्थित दारमदोरा इलाके में रविवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।

इसे भी पढ़ें-  Good News For Players: 500 खिलाड़ियों को प्रदेश में सरकारी सेवा से जोड़ा जाएगा

काफी देर चली मुठभेड़ के बाद आखिरकार सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। खबर लिखे जाने इन आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी थी और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी था।

izmir escortporno izleYalova escortizmir escortpornokartal escortankara escortonline escortizmir escortizmir escortbodrum escortAntalya escortonwin girişHacklink satın alKastamonu escortMuğla EscortIsparta escorthttps://escortonline.org