‘सहज बिजली हर घर योजना, सौभाग्य’ का शुभारंभ
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम 6.30 बजे दीनदयाल उर्जा भवन में सौभाग्य योजना का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान उनके साथ पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद हैं।पीएम मोदी ने इस योजना के बारे में आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी।इस योजना में भारत सरकार ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के सभी इच्छुक घरों को बिजली की पहुंच सुनिश्चित करेगी। इस योजना पर कुल परिव्यय 16320 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।इसमें सरकारी बजटीय सहायता 12320 करोड़ रुपए होगी।इस योजना में ग्रामीण आवास परिव्यय 14025 करोड़ रुपए तथा ग्रामीण आवास परिव्यय 1732.50 करोड़ रुपए होंगे।इस योजना में राज्यों तथा संघ शासित क्षेत्रों में विद्युतीकरण का कार्य 31 मार्च 2019 तक पूरा होना अपेक्षित है।
You must log in to post a comment.