मुख्यमंत्री केजरीवाल का महिलाओं को तोहफा : अब दिल्ली मेट्रो और DTC बसों में कर सकेंगी मुफ्त सफर
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में भले ही आम आदमी पार्टी की दिल्ली में करारी हार हुई हो लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हाल ही में आप ने नारा दिया था कि दिल्ली में तो केजरीवाल। इसके बाद अब राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है।
दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली मेट्रो और डीटीसी की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है। वहीं दिल्ली की बसों में कैमरे भी लगाए जाएंगे। यह कैमरे नवंबर तक लगा दिए जाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि इस योजना को शुरू करने के लिए आने वाले पूरे खर्च को दिल्ली सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि महंगा हो चुका मेट्रो का किराया महिलाओं को परेशान कर रहा है। मगर किसी पर जोर नही डाला जाएगा। जो महिलाएं टिकट ले सकती हैं वे ले सकेंगी। पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा इस योजना के लिए केंद्र से अनुमति की जरूरत नही होगी।
दिल्ली सरकार करेगी भुगतान
यहां पर बता दें कि दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि यह योजना हर हाल में हमें लागू ही करनी है। मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर आने वाले खर्च को दिल्ली सरकार उठाएगी। इसके लिए वह डीएमआरसी को भुगतान करेगी।
बता दें कि दिल्ली की बसों व मेट्रो में कुल यात्रियों में 33 फीसद महिलाएं होती हैं। इस हिसाब से जो अनुमान लगाया गया है उसके अनुसार, प्रति वर्ष करीब 200 करोड़ रुपये का खर्च बसों को लेकर सरकार पर आएगा।
मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि बसों की अपेक्षा मेट्रो में महिलाएं अधिक यात्रा करती हैं। लागू हो रही यहदिल्ली की अपनी तरह की अलग योजना है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार की मंशा इस योजना को बसों और मेट्रो में एक साथ लागू करने की है। यह अलग बात है कि डीटीसी व क्लस्टर स्कीम की बसों में इसे लागू करने में सरकार के सामने कोई अड़चन नहीं है, लेकिन मेट्रो में सुरक्षा की दृष्टि से इसे लागू कर थोड़ा जटिल काम है।
इस बाबत परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को मेट्रो के अधिकारियों को बुलाकर इस योजना को लेकर चर्चा की। कोई तकनीकी अड़चन नहीं आई तो छह माह में योजना लागू हो जाएगी। दिल्ली सरकार ने इसके लिए मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) से जल्द प्रस्ताव लाने को कहा है।
You must log in to post a comment.