अजब गजबअंतराष्ट्रीय

सच में : 27 साल बाद बेटे की आवाज सुनकर कोमा से बाहर आई मां

न्‍यूज डेस्‍क। संयुक्त अरब अमीरात में 27 साल से कोमा में मौजूद एक मां अपने बेटे की आवाज सुनकर होश में आ गई। सुनने में ये कहानी फिल्मी लग सकती है पर ये एक दम सच है। मुनीरा अब्दुल्ला जब 32 साल की थीं तब वो एक सड़क हादसे की शिकार हो गई थीं। मुनीरा की कार को एक स्कूल बस ने टक्कर मार दी थी।

इसे भी पढ़ें-  ICCC: सीमेंट के रसायन विज्ञान पर वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत, स्विट्जरलैंड-यूएई ने भी की थी दावेदारी

जिस समय ये हादसा हुआ उस समय मुनीरा के साथ चार साल का बेटा भी था। उसे बचाने के प्रयास में वो घायल हो गई थीं। मुनीरा के सर में चोट लगने के कारण वो कोमा में चली गईं। यह घटना 1991 की है। मुनीरा का काफी इलाज कराया गया पर कोई फायदा नहीं हुआ।

इलाज के लिए उन्हें लंदन भी ले जाया गया। फायदा न होने पर उन्हें वापस अमीरात लाया गया। 2017 में शाह शेख माोहम्मद बिन जायेद को मुनीरा अब्दुल्ला के बारे में पता चला, तो उन्होंने परिवार को आर्थिक मदद देकर जर्मनी में इलाज के लिए भेजा। जर्मनी में डॉक्टरों ने मुनीरा का मांसपेशियों का ऑपरेशन किया। इसके बाद उनकी सेहत में कुछ सुधार हुआ।

इसे भी पढ़ें-  Bharat Singapur Navy Practice: दक्षिण चीन सागर में तैनात करेंगी शक्ति प्रदर्शन

इसी बीच एक बार अस्पताल के रूम में उनका बेटा उमर कुछ बातें कर रहा था। बेटे की आवाज सुनकर मां होश में आ गई और उसे पहचान लिया। इसके बाद उनकी हालत सुधरती गई और अब वह अपने परिवार और निकट के लोगों को पहचान सकती हैं और उनसे बात कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-  X Payment Feature: एक्स पर भी मिलेगी पेमेंट करने की सुविधा, गूगलपे, पेटीएम और फोनपे को मिलेगी टक्कर