भोपाल में छात्रा से गैंगरेप, ASI की बेटी है पीड़िता
भोपाल आरपीएफ में पदस्थ एएसआई की बेटी के साथ चार आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. घटना हबीबगंज आरपीएफ चौकी के पास हुई. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, यूपीएससी की तैयारी कर रही पीड़िता छात्रा एमपी नगर कोचिंग जाती है. रोजाना की तरह छात्रा घटना वाले दिन एमपी नगर से कोचिंग कर हबीबगंज रेलवे स्टेशन जा रही थी. शॉर्टकट रास्ते से जाने की वजह से स्टेशन के आउटर पर बदमाशों ने छात्रा को अकेला देखकर घेर लिया और पटरियों की दूसरी तरफ जंगल में वारदात को अंजाम दिया.
एक नजर
घटना स्थल-हबीबगंज आरपीएफ चौकी के पास
तारीख-31 अक्टूबर 2017
समय-शाम 7 बजे से 10 बजे तक
-आरपीएफ थाने के पास से 4 आरोपियों ने छात्रा को अगवा किया.
-उसे आरपीएफ थाने के आगे रेलवे ट्रेक के पास झाड़ियों में लेकर गए.
-पुलिया के नीचे किया गैंगरेप
-पहचान उजागर ना हो इसलिए गैंगरेप के बाद छात्रा का गला दबा दिया.
– छात्रा बेहोश हो गई तो आरोपी उसे मरा समझकर आरोपी उसे पुलिया के नीचे ही छोड़कर भाग निकले.
-छात्रा बच गई और होश में आने के बाद उसने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई.
पीड़िता विदिशा की रहने वाली है. घटना होने के बाद पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और आपबीती परिजनों को सुनाई. अगले दिन यानि 1 नवंबर को पीड़ित के माता-पिता एमपी नगर थाने पहुंचे.
थाना स्टाफ परिजन को लेकर घटना स्थल पर पहुंचा, लेकिन दूसरे थाना क्षेत्र का मामला बताकर परिजन और पीड़ित को हबीबगंज थाने भेज दिया. हबीबगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर हबीबगंज जीआरपी पुलिस को सौंप दिया. बाद में पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.