Latest

चुनाव आयोग सख्त: आजम खान और मेनका गांधी के चुनाव प्रचार करने पर भी लगी रोक

आचार संहिता उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग की सख्ती का सिलसिला जारी है। चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मेनका गांधी और सपा नेता आजम खान के चुनाव प्रचार करने पर भी रोक लगा दी है। मेनका पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने जबकि आजम पर जया प्रदा के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था।

चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई करते हुए सपा नेता आजम खान के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगा दी। मंगलवार सुबह 10 बजे से प्रतिबंध होगा लागू। वहीं मेनका के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे की रोक लगाई है। मेनका इस बार सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रही हैं। 

क्या है आरोप

इसे भी पढ़ें-  कालि‍ख पोतने वाला कांड: फूल सिंह बरैया ने दिग्विजय सि‍ंह से लगवाया काला टीका

मेनका गांधी ने सुल्तानपुर में एक रैली के दौरान मुस्लिम मतदाताओं को कहा था कि अगर उन्हें कम वोट मिले तो इसका असर होने वाले काम पर पड़ेगा। इसी तरह आजम खान ने रामपुर से भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा के खिलाफ बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। दोनों ही मामलों में रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी गई थी। इन दोनों के बयानों पर खूब हंगामा मचा था। 

इसे भी पढ़ें-  Opration Muskan: कटनी पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालिका को 03 दिन के अंदर सकुशल परिजनो से मिलाया

योगी-मायावती पर भी गिरी गाज

इससे पहले सोमवार को चुनाव आयोग ने सख्त फैसला लेते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बसपा प्रमुख पर भी गाज गिराई। योगी के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे और मायावती के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे की रोक लगाई। 

इसे भी पढ़ें-  दिग्विजय सिंह ने 69 सीटों की कमान संभाली पर जीत सके सिर्फ 7 सीट

Leave a Reply