महापौर शशांक श्रीवास्तव ने भेंट की मां जालपा को चुनरी
कटनी। शारदेय नवरात्र के अवसर पर आज महापौर शशांक श्रीवास्तव ने अपने परिवार तथा भाजपा नेताओं श्रद्धालु गणमान्य जनों के साथ शहर के प्रसिद्ध पीठ मां जालपा में 21 मीटर की चुनरी भेंट की तथा माता जालपा, माता कालका तथा मां सरस्वती को चोला पोषाक भेंट की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी पार्षद एवं गणमान्य जन उपस्थित थे। मां जालपा को नवरात्र के शुभ अवसर में चुनरी चढ़ाने का विशेष महत्व है।
सायंकाल महापौर शशांक श्रीवास्तव पत्नी अनु श्रीवास्तव पुत्र अवि एवं अक्षत के साथ घंटाघर पहुंचे और यहां से विशाल चुनरी तथा श्रंगार सर्मपण हेतु जालपा मढ़िया तक जूलूस के रूप में पहु़ंचे। माता के जयकारे लगाते बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस चुनरी यात्रा में शामिल हुए।
मंदिर पहुंच कर विधि विधान से महापौर श्री श्रीवास्तव ने मां जालपा को चुनरी भेंट की। साथ ही श्रंगार समर्पण किया। जालपा मढ़िया में मुख्य लाल जी पंडा ने श्रंगार समर्पण की विधि विधान से पूजा अर्चना कराई।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पीतांबर टोपनानी, अश्वनी गौतम, भाजयुमो अध्यक्ष अखिलेश पांडे, रवि खरे, निगमाध्यक्ष संतोष शुक्ला, गीता गुप्ता, एल्डरमैन शिल्पी सोनी, सत्यनारायण तिवारी, अनिल खरे, नीरा सेठिया, सर्जना कंदेले, ज्योति दीक्षित, गौरीशंकर पटैल, अनिरूद्ध सोनी, केशव मिश्रा, सतीष पटैल, श्याम निषाद, सुयश पुरवार, अभिषेक ताम्रकार, अभिषेक शर्मा, सौरभ दुबे, कन्हैया सचदेवा, ब्रजमोहन गट्टानी, संजय चौदहा बेबू, यशभारत के संपादक आशीष सोनी, अभिलाष दीक्षित, दीपक टंडन, आशीष गुप्ता, सुशील खुराना आदि श्रद्धालु जन उपस्थित थे
You must log in to post a comment.