सिवनी के BJP विधायक ने नकुलनाथ को कहा भावी सांसद तो कमलनाथ ने कहा ऐसा
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में कल्चुरी समाज के परिचय सम्मेलन में सीएम कमलनाथ और सिवनी के बीजेपी विधायक दिनेश राय ‘मुनमुन” की जुगलबंदी चर्चा का केंद्र रही।
कार्यक्रम में संबोधन के दौरान सिवनी के भाजपा विधायक राय ने सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ को भावी सांसद कहकर संबोधित किया। वहीं सीएम कमलनाथ ने विधायक राय को भटका हुआ विधायक कह डाला। ये सुनकर सभा में ठहाके छूट गए।
बुधवार को छिंदवाड़ा के शहनाई लॉन में हुए इस सम्मेलन में सिवनी के बीजेपी विधायक राय ने सीएम कमलनाथ की तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्हें अपना ‘अभिभावक” तक बता दिया। वहीं कमलनाथ ने उन्हें भटका हुआ बताकर कहा कि मुनमुन भटक गए थे, लेकिन वे हमारे अपने ही हैं।
गौरतलब है कि अभी लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण पूरा नहीं हुआ। ऐसे में कांग्रेस के नकुलनाथ को बीजेपी के विधायक ही भावी सांसद कह रहे हैं। विधायक राय को सीएम कमलनाथ का करीबी माना जाता रहा है। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में वे निर्दलीय लड़े थे। फिर 2018 में वे बीजेपी से लड़े। श्री राय के पाला बदलने की चर्चा भी कई दिनों से हो रही है।
You must log in to post a comment.