Sportsखेल

LIVE : न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला

नई दिल्ली। न्‍यूज़ीलैंड ने बुधवार को भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। आशीष नेहरा को उनके विदाई मैच के लिए प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। श्रेयस अय्यर अंतरराष्‍ट्रीय टी20 डेब्‍यू करेंगे।

तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा। भारत अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी टी20 मैच नहीं जीत पाया है। इसलिए विराट कोहली के जांबाज इस मैच को जीतकर इतिहास रचने मैदान में उतरेंगे। 38 वर्षीय तेज गेंदबाज नेहरा का यह विदाई मैच है और टीम इंडिया जीत के रूप में उन्हें विदाई का तोहफा देना चाहेगी।

नेहरा इस मैच में खेल सकते हैं, इसके चलते भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह में से किसी एक को आराम मिल सकता है। भारत ने टी20 विशेषज्ञ के रूप में मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया है, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की उम्मीद नहीं है।

इसे भी पढ़ें-  LIVE IND vs AUS टीम इंडिया को जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य