OMG: सीने के बाहर धड़कता है इस बच्ची का दिल
न्यूयॉर्क। दुनिया अजूबों से भरी है, कई बार ऐसी चीजें भी सामने आती हैं जो ना सिर्फ आपको चौका देती है बल्कि उसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसी ही एक लड़की है रूस की रहने वाली 8 साल की विर्सविया बोरन। यह लड़की फिलहाल अमेरिका में है और अपना इलाज करवा रही है।
दरअसल यह लड़की अपनी दिल सीने के बाहर लेकर पैदा हुई है। विर्साविया एक ऐसी बीमारी से पीड़ित है जिसमें दिल शरीर के बाहर रह जाता है। इस बीमारी को थोरेको एब्डॉमिनल सिंड्रोम कहा जाता है। इस बीमारी लाखों में से किसी एक को होती है। हाल ही में उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में आए और अब तेजी से वायरल हो रहे हैं।
वीडियो में साफ नजर आता है कि उसका दिल चमड़ी की एक छोटी सी परत से ढका हुआ है। इसके अलावा उसके सीने की हड्डियों का कुछ हिस्सा भी नहीं है। बच्ची की यह वीडियो सोमवार को ही सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में देका जा सकता है कि जब वो हंसती है तो उसका दिल बाहर आने को करता है।
You must log in to post a comment.