हिमानी खन्ना होंगी कटनी की नई SP, प्रदेश में बड़ी पुलिस सर्जरी
भोपाल। राज्य सरकार ने देर शाम पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की। इसके तहत भारतीय पुलिस सेवा और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई है।
इंदौर के पुलिस उपमहानिरीक्षक हरिनारायण चारी को भोपाल भेजा गया है। वहीं एमआर कृष्णा को मध्यप्रदेश पुलिस गृह निर्माण मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह कटनी एसपी मिथलेश शुक्ला को मुख्यालय भोपाल जबकि उनकी जगह श्रीमती हिमानी खन्ना को कटनी का नया पुलिश अधीक्षक बनाया गया है।



You must log in to post a comment.