Live Updates: राहुल पहुंचे भोपाल, जंबूरी मैदान में करेंगे सभा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भोपाल में पहुंच गए है, यहां जंबूरी मैदान में आयोजित किसान आभार सम्मेलन में वे लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इस मेगा शो के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। राहुल की मौजूदगी में दिग्गज भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया को कांग्रेस की सदस्यता दिलाने की तैयारी है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान की तर्ज पर राहुल यहां कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। इस मौके पर ऋण माफी योजना लागू करने के लिए प्रदेश के किसान राहुल का अभिनंदन करेंगे। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के करीब छह महीने पहले छह जून को मंदसौर की सभा में राहुल गांधी ने एलान किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों के कर्जमाफ किए जाएंगे। कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में कर्जमाफी लागू कर दी।
You must log in to post a comment.