कोलकाता में बवाल, CBI के खिलाफ धरने पर ममता, साथ मे बंगाल के DGP
कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के गिरफ्तार अधिकारियों को रिहा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि उनको हिरासत में लिया गया था गिरफ्तार नहीं किया गया था। साथ ही कोलकाता के सीबीआई मुख्यालय के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात कर दिए गए हैं।
ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई है। उनके साथ पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी हैं।
इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेस में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर तख्ता पलट का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि यह सब पीएम मोदी और अजित डोभाल के इशारे पर हो रहा है। चिटफंड घोटाले में हमने काफी कुछ किया है और पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार दुनिया के सबसे अच्छे कमिश्नर है।
उन्होंने कहा कि मेरा काम सबको सुरक्षा देना है। फिलहाल देश में आपातकाल से भी बुरे हालत है। सीबीआई कमिश्नर के घर बगैर वारंट के आई थी। सीबीआई की बगैर वारंट के आने की हिम्मत कैसे हुई?
उन्होंने कहा कि ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’। अब मोदी के खिलाफ एक होना होगा। जब कमिश्नर सुरक्षित नहीं है तो यह समझ लिया जाए की फोर्स पर हमला हुआ है। मैं सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में संविधान को बचाने के लिए धरने पर बैंठूगी। मैं डरने वाली नहीं हूं। यह संघीय ढांचे और संविधान के विरुद्ध है।
You must log in to post a comment.