गणतंत्र दिवस पर नही होगा पर मीसाबंदियों का सम्मान
पूर्व सत्ता ने गणतंत्र दिवस पर करती आई है सम्मान
जबलपुर, प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस पर स्टेडियम मे आयोजित कार्यक्रम मे इस बार मीसाबंदियों को सम्मानित नही किया जाएगा। कलेक्टर कार्यालय से इन्हें केवल कार्यक्रम मे शामिल होने के लिये न्योता बस भेजा गया है। भाजपा शासनकाल मे आयोजित गणतंत्र दिवस मे मीसाबंदियों का सम्मान किया जाता था लेकिन सत्ता परिवर्तन के साथ ही अब इन मीसाबंदियों को वह सम्मान नही मिल पाएगा जो पिछली सरकार से इन्हें मिला करता था। पेंशन प्रकरण के बाद मीसाबंदियों के लिये यह दूसरा झटका होगा।
कलेक्टर कार्यालय से इन मीसाबंदियों को केवल खानापूर्ति हेतु निमंत्रण पत्र भेजा गया है। नई सरकार के इस फैसले को मीसाबंदी बदले की कार्यवाही के रूप मे प्रदर्शित कर रहे है इनका कहना है कि जिस पार्टी के खिलाफ वह आंदोलन मे शामिल हुए थे उसकी सरकार बनने पर यह निर्णय अपेक्षित था।
गौरतलब है कि मीसाबंदियों की पेंशन मे रोक लगाकर कांग्रेस सरकार दी जा रही पेंशन का लाभ लेने वालों को पूर्व मे ही कटघरें मे खड़ा कर चुकी है। वही अब मीसाबंदियो का सम्मान न करना भी अब लोगों मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
……………………………………………
You must log in to post a comment.