इंग्लिश चैनल के पास लापता हुआ लाइट एयरक्राफ्ट, विमान में सवार था यह नामी फुटबॉलर
लंदन। इंग्लिश चैनल के रडार से एक विमान के गायब होने के बाद लापता हुए प्राइवेट एयरक्राफ्ट की खोज शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इसमें कार्डिफ सिटी का स्ट्राइकर एमिलिआनो साला मौजूद हैं। ग्वेर्नसे पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम विमान के गायब होने की खबर मिली थी।
इसके बाद एल्डर्नी के पास बचाव दल को पानी में उतारा गया। फोर्स ने बताया कि एक खोज और बचाव अभियान वर्तमान में एल्डर्नी के उत्तर में चलाया जा रहा है। कई घंटे पहले एक हल्का एयरक्राफ्ट रडार से गायब हो गया था। ग्वेर्नसे और एल्डर्नी लाइफबोट के साथ दो हेलीकॉप्टर लापता हुए विमान की तलाश में जुट गए हैं।
एल्डर्नी लाइफबोट ने कहा कि उसके खोज एवं बचाव अभियान को सोमवार रात 8.50 बजे शुरू कर दिया था। हालांकि, अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। फ्रांस की पुलिस ने पुष्टि की है कि विमान में एमिलिआनो साला मौजूद थे, जिन्होंने 1.5 करोड़ डॉलर में कार्डिफ में डील की थी। विमान नांतेस ब्रिटनी से वेल्श कैपिटल के लिए उड़ान भर रहा था।
You must log in to post a comment.