हरदा के पास पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे
इटारसी। हरदा-खिड़किया के बीच भिरंगी के पास बुधवार अल सुबह 5 बजे मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना में रेलवे ट्रेक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यहां कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक लिया गया है।
जिससे मुंबई-दिल्ली रेल रूट पर यातायात ठप हो गया। रेलवे कर्मचारी मालगाड़ी के डिब्बों को हटाकर रेलवे ट्रेक सुधारने में लगे हैं। सूचना मिलने के बाद इटारसी और भोपाल से रेलवे के अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी कोयले से भरी थी। मुंबई से आने वाले ट्रेनों को टिमरनी से पहले ही रोक दिया गया है। इनमें कई एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं। हादसे से यात्रियों को परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है।
You must log in to post a comment.