वित्तमंत्री तरूण भनोत के आगमन पर विशाल रैली का आयोजन
जबलपुर। मप्र शासन के वित्तमंत्री और पश्चिम क्षेत्र विधायक तरूण भनोत के मंत्री बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर एक विशाल रैली का आयोजन किया जायेगा। 2 जनवरी बुधवार को सुबह दस बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस से आ रहे तरूण का स्वागत करने मदनमहल स्टेशन पर समर्थकों की भारी भीड़ जमा होगी। ढ़ोल ढ़माकों के बीच स्टेशन से शुरू हुई रैली में विधायक तरूण भनोत पश्चिम क्षेत्र विधानसभा का भ्रमण करते हुए क्षेत्र की जनता का आर्शीवाद प्राप्त करेगें।
You must log in to post a comment.