खंबे से कार टकराई कार,दो गंभीर
देर रात शारदा टॉकीज के पास सड़क दुर्घटना
जबलपुर नगर सवंाददाता। बीती रात गोरखपुर थाना के अंतर्गत शारदा टॉकीज के पास एक चालक ने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही चलाने से कार चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार आगेंं एक विद्युत पोल से टकरा गई जिससे कार के परखच्च्े उड़ गये वहीं कार में सवार दो लोगोंं को गंभीर रूप से चोटें आई जिसमें एक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है देर रात हुई इस सड़क दुर्घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिये एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि बीती रात रिट्ज कार क्रं.एमपी 20 सीवी 0962 पर आदित्य सिंह एवं वेदांत तिवारी छोटी लाईन से गोरखपुर की ओर जा रहे थे कार जैंसे ही शारदा टॉकीज के पास पहुंची ही थी कि कार चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार लहराते हुये सामने लगे एक विद्युत पोल से टकरा गई दुर्घटना इतनी जबरदस्त हुई थी कि विद्युत पोल टूट गया और कार क्षति ग्रस्त हो गई जिसके अंदर बैठे आदित्य सिंह एवं वेदांत तिवारी के सिर एवं शरीर के अन्य अगों में गंभीर रूप से चोटें आई उक्त दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कड़ी मशक्त के बाद दोनों घायलो ंको कार से बाहर निकालने के बाद उपचार के लिये रवाना कर दिया गया।
You must log in to post a comment.