चाकू से जान लेवा हमला
जबलपुर मुनप्र। हनुमानताल थाना के अंतर्गत मदार छल्ला में बीती रात पैसों के लेन देन को लेकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडी मदार क्ष्ेात्र का रहने वाला इरफान ने पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई कि बीती रात करिया,नफीस और उनके दो साथियो का इरफान से सामना हो गया इन लोगों ने इरफान को देखते ही पहले तो गाली गलौज की जब इरफान ने गाली देने से मना किया तो चारों युवकों मे से किसी ने चाकू निकाल कर इरफान पर हमला बोल दिया चाकू के बार से इरफान के पुट़्टे सहित शरीर के अन्य अगों में भी चोटें आई है हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गये पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
You must log in to post a comment.